अंबिकापुर के वार्ड गंगापुर में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान हटाने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है गंगापुर वार्ड की महिलाएं बड़ी संख्या में सरगुजा कलेक्टर से मिलने पहुंची और 7 दिवस के भीतर शराब दुकान हटाने की मांग की है शराब दुकान को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है महिलाओं का आरोप है की सालों से शराब दुकान हटाने का आस्वाशन मिलता रहा है लेकिन शराब दुकान हटाने की बारी आई तो कुछ लोग राजनीतिक दखलंदाजी कर रहे है जिससे महिलाएं आक्रोशित है दरअसल गंगापुर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान रिहायसी इलाका में खोला गया है वही शराब दुकान के ठीक बगल में जिला रोजगार कार्यालय संचालित है सबसे ज्यादा वार्ड की महिलाओ को शराबियों के छिटाकसी का शिकार होना पढ़ता है महिलाओ का कहना है की शराब दुकान और शराबियों के चलते महिलाओ को घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है सालों से शराब दुकान हटाने की मांग के बाद समस्या जस की तस बनी हुई है सिर्फ वार्ड वासियो को अस्वाशन मिल रहा है
यह भी पढ़े:- बलरामपुर जिले के राजपुर महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क निर्माण की मांग पर किया चक्का जाम, एनएसयूआई का समर्थन