छत्तीसगढ़ का पारंपरिक और सांस्कृतिक पर्व तीजा उत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में दुर्ग में भी तीज महोत्सव का आयोजन एक निजी स्कूल में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम सहित सरकार के तमाम पूर्व मंत्रीयो और महापौर ने भी शिरकत की। तो वही इस तीज उत्सव के कार्यक्रम में क्षेत्र की 10 हजार से ज्यादा महिलाओ ने हिस्सा लिया,निजी स्कूल के पूरे प्रांगण को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति तरीके से सजाया गया, जिसमे पारम्परिक खेल की व्यवस्था भी की गई,
दुर्ग के निजी स्कूलों में तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीज मिलन समारोह में दुर्ग महापौर के द्वारा बहुत अच्छा कार्यक्रम किया गया, रिसाली स्थित निजी स्कूल का मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निजी स्कूल के पालकों ने यह मामला उठाया था, तब से प्रिंसिपल और एसपी जितेंद्र शुक्ला अपने दायित्वओं पालन नहीं किया, मामले को लेकर शुरू से ही निजी स्कूल के प्रिंसिपल और एसपी झूठा बताते रहे,एसपी को पहले उन्हें एफआईआर करना था, सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि पहले एफआईआर करने का उसके बाद जांच करना है, पहले उन्होंने एफआईआर नहीं किया और जांच कर कर सर्टिफिकेट दे दिया,ऐसा कुछ हुआ ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दो सीनियर डॉक्टर के द्वारा बच्ची को जांच की गई, उन्होंने अपने रिपोर्ट में कहा था कि उनके बच्ची के प्राइवेट पार्ट में खरोच है, इस बात को भी एसपी ने अनदेखा किया और खुद ही पलक, पुलिस अधीक्षक और जज भी बनाकर फैसला दे दिया कि बच्ची के साथ के साथ कुछ नहीं हुआ हैं। एसपी के द्वारा पूरे मामले पर लीपा पोती करने का प्रयास किया गया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कौन चला रहा है, इसके बारे में अब तक किसी को पता नहीं है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी खुद कहती है सुपर सीएम, ऐसे में सरकार किसके हाथों चल रहा है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं।
वहीं नंदकुमार साय के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मिस कॉल में बीजेपी में मेंबर बन जाते हैं। वेरीफाई करने के बाद नंदकुमार साय को स्वीकार करते हैं कि नहीं वह आगे देखने वाली बात होगी।
also read this :- अंबिकापुर@ के गंगापुर वार्ड में अंग्रेजी शराब दुकान हटाने की मांग फिर गरमाई, महिलाओं ने 7 दिनों में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी