सूरजपुर(CHHATTISGARH):- जिला के प्रेमनगर विकास खंड के अंतर्गत पार्वतीपुर में एक दुखद घटना घटी, जहाँ पानी में डूबने से एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
शनिवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच, पार्वतीपुर के नंदकुमार साहू के दो पुत्र, राजीव (11 वर्ष) और विशाल (7 वर्ष) स्नान करने के लिए घर के सामने खेत में स्थित कुंए में गए थे। नहाने के दौरान दोनों बालक कुंए में डूब गए।
घटना के बारे में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदकुमार साहू के दोनों पुत्र जब आधा घंटे तक वापस नहीं लौटे, तो उनकी बड़ी बेटी शीतल देखने गई। शीतल ने देखा कि कुंए के बाहर दोनों बच्चों के चप्पल और कपड़े पड़े हुए थे। उसने अपने पिता को बुलाया, जो दौड़ते हुए आए और कुंए में बच्चों को न पाकर दो लोगों को सीढ़ी लगाकर कुंए में उतारा।
गांव के लोगों ने बच्चों के शव को पानी के भीतर देखा और बाहर निकाला। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। शवों को सीएचसी उदयपुर ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
ALSO READ THIS :- Voter card Id online: – 2 mint में घर बैठे बनाए अपना वोटर आईडी,ऐसे करे अप्लाई जाने स्टेप्स बाय स्टेप्स