मैनपाट:- एक चौंकाने वाली खबर है! कदनई घुनघुट्टा नदी में निर्माणाधीन पुलिया के नीचे पिकनिक मना रहे लोगों की कार का अचानक बह जाना एक बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन गनीमत है कि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया।
दरअसल सरगुजा के सिमला कह जाने वाले पर्यटन स्थल मैनपाट में रविवार को झमाझम बारिश हुई , जिससे नदी नालों में अचानक उफान आ गए। वहीं कनई नदी में तट पर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने गए थे। एकाएक तेज नदी के बहाव में फंस गए। शुक्र है इस घटना में उन्होंने अपनी जान तो बचा ली लेकिन कार को नहीं बचा पाए। कार तेज नदी के बहाव में बह गई।
इस घटना से हमें यह सीखने को मिलता है कि बारिश के मौसम में नदी नालों के पास सावधानी रखनी चाहिए चाहिए और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए। साथ ही, हमें अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करते हुए आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए।
also read this:- अंबिकापुर @धारदार ब्लेड से हत्या का प्रयास कारित करने के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार
अहिवारा में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद, तीन की हत्या, आठ घायल; धारा 144 लागू, 16 गिरफ्तार